Solar Generator : देखने में सिर्फ छोटू है , पर काम ऐसा दिल खुश हो
दोस्तों भारत में ऐसा बहुत सारे जगह है ,जहाँ पर सोलर पावर की मदद से एनर्जी जेनरेट कर के इस्तेमाल होता है।
आज कल जमाना बहुत बदल रहा है , मार्किट में दमदार जनरेटर आ गया है।
अगर आप घर पर डेली यूज़ होने वाले DEVICES को चार्ज करना चाहते है।
वो भी बीना इलेक्ट्रिक के तो आपके लिए सबसे अच्छा जनरेटर होगा।
आप जनरेटर को सूर्य की रोशनी से चार्ज करे और फिर अपने उपयोग में ला सकते है।
इससे आपका घर का बिजली का बिल भी बचेगा।
ये जनरेटर अमेज़न पर आसानी से मिल जायेगा , आप वहाँ से ले सकते है।
जिस जनरेटर का हम बात कर रहे है उस जनरेटर का नाम sarrvad portable solar power generator s-150 है।
बात करे इस जनरेटर की कीमत की तो 19 , 000 रुपये के आस पास में मिल जायेगा।
आशा है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।
All Images Credit : google
Activa 7G : जल्द ही लांच होने वाली है,क्या है कीमत,जानिए
CLICK HERE