कटहल का सेवन करने से आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है।
अगर आपको पाचन की समस्या है , तब कटहल का सेवन करे इसको खाने से आपके पाचन किर्या को सही करता है।
अगर आपको अस्थमा , थाइरोइड या इन्फेक्शन है , तब कटहल का जड़ को पानी में उबाल दे और जो बचा हुआ पानी है छान कर लेने से जिन लोग को अस्थमा है उनको काफी फायदा होगा।
कटहल खाने से आपके हड्डी को मजबूत करता है , और इम्युनिटी पावर भी बढ़ाता है।
अगर आपको जोड़ो का दर्द है तब आप कटहल का छिलका से बहार आने वाला दूध को मालिश करे , जलन या घाव पे लगा दे इससे काफी फयदा होता है।
ऐसे बहुत सारे लोग को मुँह के अंडर छाले पड़ जाते है , उनको कटहल का पत्ता को मुँह के अंदर रखे और फिर थूक दे। इससे काफी फयदा होगा।
कटहल अगर पका हुआ है , जो पल्प होता है उसको अच्छे से मैश कर के उबाल ले पानी में और पी ले , इससे आपके आँख की रोशनी का फायदा होगा और कटहल में विटामिन ए पाया जाता है।