Essay On Independence Day in Hindi 100 Words | निबंध स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी मैं

- 15 अगस्त को हमारा देश आज़ाद हुआ था अंग्रेज़ो से ।
- 15 अगस्त 2021 को हमारे आज़ादी के पुरे 75 साल हो जायेंगे ।
- हमारे देश को आज़ादी दिलवा ने मैं कई स्वंत्रता सैनानिओ ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी ।
- भारत की आज़ादी के बाद सबसे पहले जो चुनाव हुआ उसमे पहले प्रधानमंत्री बने पंडित जवाहरलाल नेहरू थे ।
- 15 अगस्त के दिन लाल किला पर हमारे देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते है ।
- 15 अगस्त के दिन सब कोई देशभक्ति का रस मैं झूमता है ।
- 15 अगस्त के दिन नेशनल हॉलिडे होता है ।
- स्कूल और कॉलेज हर जगह पे ध्वजारोहण होता है और जलेबी सबको दिए जाते है ।
- भगत सिंह , राज गुरु , सुकदेव भी माहान वीर जवान लोगो ने अपने देश के आज़ादी के लिए फास्सी पे चढ़ गए ।
- अंग्रेज़ो ने लगभग 200 सालो से जयादा राज कर रहे थे ।
- 15 अगस्त की तारीक चुना था लार्ड माउंट बेतेन ने तय किया था ।
ये भी पढ़े : 10 Lines on Kargil Vijay Diwas in Hindi