10 Lines On Sunderben Jetha Madharparya in Hindi | 10 लाइन्स ओंन सुंदरबन जेठा मधारपर्या इन हिंदी

- सुंदरबन जेठा मधारपर्या हमारे देश के बहुत ही बड़ी समाज सेविका रही थी ।
- सुंदरबन जेठा मधारपर्या ने अपने साथ मैं कुल 300 महिला को जोड़ कर भारतीय आर्मी को मदद किया था ।
- सुंदरबन जेठा मधारपर्या एक बहुत ही हिम्मत वाली महिला थी ।
- सुंदरबन जेठा मधारपर्या ने भारत और पाकिस्तान की लड़ाई मैं अपना बहुत बड़ी योगदान दिया था ।
- भारत और पाकिस्तान की लड़ाई साल 1971 को हुआ था ।
- भुज एयरबेस पर अच्चानक पाकिस्तान के तरफ से बम बरी होने लगी थी
- भुज एयरबेस पर मौजूद थे प्रमुख स्क्वार्डन लीडर विजय कार्णिक थे ।
- पाकिस्तान अटैक पर अटैक कर रहा था पर एयरबेस को बंद नहीं किया गया ।
- इंडियन सेना ने पूरी ताकत से पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया ।
- टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोडूस किया है और फिल्म बना है ।
- सुंदरबन जेठा मधारपर्या के रोले मैं सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है ।
- फिल्म का नाम है भुज : द़ प्राइड ऑफ़ ऑफ़ इंडिया जो की एक रियल स्टोरी पर है ।
- स्क्वार्डन लीडर विजय कार्णिक का रोले अजय देवगुन ने निभाया है ।
- सुंदरबन जेठा मधारपर्या ने जो हिम्मत से आर्मी की मदद किया है वो आज तक अमर है ।
ये भी पढ़े : 10 Lines On Abhimanyu Easwaran in Hindi