10 Lines On Raksha Bandhan in Hindi |10 लाइन्स ओंन रक्षाबंधन इन हिंदी

- रक्षा बंधन हिन्दुओ का एक बहुत ही बड़ा ही बड़ा पर्व है ।
- रक्षा बंधन भाई और बहन का पर्व है ।
- रक्षा बंधन को ही राखी का पर्व कहा जाता है ।
- रक्षा बंधन के दिन अपनी बहन को भाई रक्षा करने का वचन देता है ।
- रक्षा बंधन के दिन सब के घर मई पकवान बनते है ।
- रक्षा बंधन के दिन घर मैं सब नयी नयी कपडा पहनते है ।
- भाई अपने बहन को उपहार देते है ।
- रक्षाबंधन का पर्व हर जगह फेमस है ।
- रक्षा बंधन के दिन बाज़ारो मैं एक से एक राखी मिलती है ।
- रक्षा बंधन का पर्व पूरा पूरी भाई और बहन को ही समर्पित है ।।
ये भी पढ़े : 10 Lines on Chhatrapati Shivaji in Hindi