10 Lines on Rajiv Gandhi Khel Ratna Award in Hindi

- भारत के सबसे उच्चे और बड़े खेल रत्न अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न है ।
- राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड की सुरुवात हुआ था 1991-92 मैं ।
- राजीव गांधी खेल रत्न के सबसे पहले पाने वाले खिलाड़ी चैस प्लेयर विश्वनाथन आनंद थे ।
- राजीव गांधी खेल रत्न अभी तक 45 खिलाड़ी को मिल चूका है ।
- राजीव गांधी खेल रत्न पानी वाली सबसे पहेली महिला का नाम हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल है ।
- जो खिलाड़ी राजीव गांधी खेल रत्न पाता है उसको सर्कार के तरफ से 25 लाख रुपये और एक पत्र मिलता है ।
- राजीव गांधी खेल रत्न को नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद रख दिया गया है ।
- 6 अगस्त 2021 को राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदल कर हो गया है मेजर ध्यानचंद अवार्ड ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ है ।
- मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था ।
- मेजर ध्यानचंद हॉकी के बादशाह थे उनके समय मैं इंडिया गोल्ड पे गोल्ड जीता था ।
- मेजर ध्यानचंद का जनम साल 1905, 29 अगस्त इलाहाबाद अब नाम है प्रयागराज मैं हुआ है ।
ये भी पढ़े : 10 Lines on Squadron Leader Vijay Karnik in Hindi