10 Lines on Lord Krishna in Hindi 10 लाइन्स भगवान श्री कृष्णा पर निबंध

- भगवान श्री कृष्ण, विष्णु भगवान की आठवे अवतार माना जाता है ।
- भगवान श्री कृष्णा के बहुत सारे नाम से जाना जाता है जैसे केशव , कान्हा ऐसे ही बहुत सारे नाम है ।
- भगवान श्री कृष्ण का जनम एक कारावास मैं हुआ था अष्ट्मी एक दिन मथुरा मैं ।
- भगवान श्री कृष्णा का जनम दिन मनाया जाता है जन्मआष्ट्मी को ।
- जन्मआष्ट्मी के दिन भगवान श्री कृष्णा और राधे माँ का पूजा किया जाता है ।
- श्री कृष्णा अपने माता पिता का आठवे बच्चो मैं से थे ।
- श्री कृष्णा का असली माँ का नाम है देवीकी है और पिता का नाम है वासुदेव है ।
- श्री कृष्णा की पालन पोषण किया है माँ योसोधा और पिता नंदबाबा ने किया है ।
- श्री कृष्णा की बचपन वृन्दाबन और गोकुल मैं बिता हुआ है ।
- श्री कृष्णा ने ही अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया है जब महाभारत की लड़ाई हो रही थी तब ।
ये भी पढ़े :
- दस वाक्य दिवाली पर हिंदी मैं क्लास 2 के लिए
- विश्वकर्मा पूजा पर दस वाक्य
- श्री राम पर दस वाक्य
- छठ पूजा पर दस वाक्य
- दुर्गा पूजा पर दस वाक्य
- गणेश चतुर्थी पर दस वाक्य
- काली माँ पर दस वाक्य
- रथ यात्रा पर दस वाक्य
- शनि देव पर दस वाक्य