10 Lines on Lord Ganesha in Hindi

- भगवान गणेश के माता का नाम पार्वती है और पिता का नाम भोलेनाथ है ।
- कोई भी सुबह कार्य करने से पहले भगवान गणेश का नाम लेकर ही होता है कोई भी कार्य ।
- भगवान गणेश के बहुत सारे नाम है लम्बोदार, एकदन्त और भी सारे नाम है ।
- भगवान गणेश हिन्दुओ के देवता है ।
- भगवान गणेश जी को बुद्धि और बल के देवता मना और कहा भी जाता है ।
- भगवान गणेश के बड़े भाई है उनका नाम कार्तिकय है ।
- माता पार्वती और शिव भगवान के दो पुत्र है ।
- भगवान गणेश के सवारी के नाम है मूषक है ।
- गणेश को मोदक को मोड़क बहुत पसंद है और भोग लगत है मंदिर मैं ।
- भगवान गणेश के पत्नी के नाम है रिद्धि और सिद्धि ।
- गणेश के बेहेन का नाम है अशोक सुंदरी है ।
- हिन्दू धर्म मैं गणेश का नाम लेकर ही कोई भी मंगल कार्य होता है ।