10 Lines On Ishan Kishan ( ईशान किशन पैर 10 लाइन्स निबंध हिंदी मैं)

- ईशान किशन बिहार जैसे सेहर से आते है।
- ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 पटना , बिहार मैं हुआ है ।
- ईशान को बचपन से ही क्रिकेट का शोक था ।
- ईशान को पढाई मैं मन नहीं लगता था ।
- ईशान ने अपनी प्रतिभा से सब कोई का दिल जीत लिया है , अपनी बैटिंग की परफॉरमेंस से ।
- ईशान किशन को उनका घर वाले बहुत सपोर्ट किये है क्रिकेट मैं ।
- ईशान का पिता का नाम है प्रवण पांडेय है ।
- ईशान की एक बड़े भाई है ।
- ईशान ने क्रिकेट मैच बैटिंग का साथ और विकेट कीपिंग से भी लोगो को काफी प्रवाभित किया है ।
- ईशान किशन जिस तरह से खेल रहे है , फ्यूचर मैं काफी आगे जायेंगे ।