10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi | गणेश चतुर्थी पर दस वाक्य

- गणेश चतुर्थी हिन्दू का बहुत बड़ा महा पर्व है ।
- गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल अगस्त या सितम्बर का महीना मैं ही मनाया जाता है ।
- साल 2021 मैं ये पर्व गणेश चतुर्थी 10 सितम्बर को मनाया जायेगा ।
- मुंबई मैं ये पर्व को गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही जोर सोर से मनाया जाता है ।
- गणेश चतुर्थी का पर्व लगभग 10 दिनों तक चलता है ।
- मुंबई शहर मैं ये पर्व बहुत ही जयादा फेमस है ।
- बॉलीवुड सेलिब्रिटी लोग भी गणेश चतुर्थी के दिन पूजा पाठ करते है ।
- भगवान गणेश को मोदक बहुत ही जयादा पसंद है
- गणेश भगवान की पूजा बहुत ही अच्छे से होती है और पंडाल बनते है लोग आते है पूजा करते है घूमते है ।
- गणेश भगवान सबके दुःख को हर लेते है और उनकी जिंदगी मैं खुशिया आता है ।
- मुसक उनकी सवारी है ।
- गणेश भगवान के माँ का नाम है माँ पारवती है और पिता का नाम है भोलेनाथ ।
- गणेश भगवान के एक भाई है जिनका नाम है कार्तिके है ।
- गणेश भगवान की किरपा सबपे रहती है ।
ये भी पढ़े :
- 10 Lines on Kali Maa in Hindi
- 10 Lines on Rath Yatra in Hindi
- 10 Lines on Shani Dev in Hindi
- 10 Lines on Lord Krishna in Hindi
- 10 Lines on Lord Ganesha in Hindi