10 Lines on Devdutt Padikkal in Hindi | देवदत्त पडिक्कल पर दस वाक्य

- देवदत्त पडिक्कल का जन्म हुआ है 7 जुलाई 2000 को ।
- देवदत्त का पिता जी का नाम है बबुनी पडिक्कल है ।
- देवदत्त पडिक्कल का माता जी का नाम है अम्बनी पडिक्कल है ।
- देवदत्त एक प्रोफेशनल उभरता हुआ क्रिकेटर है ।
- देवदत्त का मुख्य घर हुआ बैंगलोर से आते है ।
- देवदत्त पडिक्कल अपनी छोटी से पारी से सबको अपनी नज़र मैं ला दिया है ।
- बहुत कमल के लेफ्ट हैंड के बैट्समैन है देवदत्त ।
- आईपीएल टीम बैंगलोर से वो खेल रहे है और अच्छी खासी प्रदर्शन कर रहे है ।
- आईपीएल 2020 की सीजन उन्होंने डेब्यू किया था और आईपीएल 2021 मैं भी बंगलोरे की टीम से है ।
- आने वाले समय अच्छी प्रदर्शन से वो भारत की टीम मैं अपनी जगह बना लेंगे ।