essay on cow in hindi for class 1
- गाय माता को हमलोग भारत मैं माँ का दर्ज़ा दिया गया है ।
- गाय माता को हिन्दू धर्म मैं माँ का पूजा होता है ।
- गाय माता मैं सभी देवी और देवता वास करते है ।
- गाय माता के दो आँख , दो कान , चार पैर और एक पेट होता है ।
- गाय माता को हमलोग खाना मैं शाकाहारी चीज़ देते खाने मैं जैसे भूसा और चोकर देते है ।
- गाय माता हमलोग को दूध प्रदान करती है ।
- गाय माता का दूध पीकर हेल्थ ठीक होता है ।
- गाय माता का सेवा करने से आशीर्वाद मिलता है ।
- गाय माता की दूध से डेरी का प्रोडक्ट बनता है और हमलोग मार्किट से खरीद ते है ।
- गाय माता का खाना घास भी होता है।