10 Lines on Bhavina Patel in Hindi

- भावना पटेल का पूरा नाम है भावना हशमुखभाई पटेल है ।
- भावना पटेल का जनम हुआ है मेहसाना, गुजरात मैं हुआ है साल 1986, 6 नवंबर को ।
- भावना पटेल प्रोफेशनल रूप से एक एथलीट है ।
- भावना पटेल पारा टेबल टेनिस प्लेयर है ।
- भावना पटेल ग्रदुएटेड तक की पढाई किया है ।
- भावना पटेल के पिता जी का नाम है हशमुखभाई पटेल है ।
- भावना पटेल की विवाह हुआ है एक वयापारी उनका नाम है निकुल पटेल ।
- भावना पटेल जब एक साल की थी तब उनको पोलियो का सीकर हो गयी थी ।
- भावना के पिता जी एक माध्यम परिवार से आते है तोह पैसे की कमी से इलाज़ नहीं हो पाया था ।
- जब बड़ी हुई भावना तोह सर्जरी हुआ पर सफल नहीं हो पाया और रिहाब पर जयादा फोकस नहीं किया और इसी तरह वो अपनी पूरी जन्दगी व्हील चेयर पर ही गुजर रही है ।
- भावना पटेल ने टोकयो पराओलिम्पिक 2020 मैं इतिहास को रच दिया है ।
- भावना पटेल ने पारा टेबल टेनिस मैं फाइनल मैं पहुंच गयी है और अपनी मेहनत और लगन से जगह पक्का कर लिया है ।
- इसी तोह पक्का हो गया है की सिल्वर मैडल तोह मिलेगा ही भावना पटेल को ।
- हिम्मत और लगन से काम करने वालो को उप्पर वाला भी साथ देता है ।
- भावना पटेल अपने परिवार और अपने देश का नाम रोशन किया है और आगे भी करेंगी ।
ये भी पढ़े : 10 Lines on Rani Padmavati in Hindi
10 Lines on Teachers Day in Hindi
10 Lines on Aeroplane in Hindi
10 Lines on Bhagat Singh in Hindi