10 Lines on Aryabhatta in Hindi

- आर्यभट्ट का जनम हुआ था 476 ईस्वी को पाटलिपुत्र मैं ।
- आर्यभट्ट ने ही जीरो का खोज किया था ।
- आर्यभट्ट गणित और ज्योतिष और बहुत साडी चीज़ो के ज्ञानी थे ।
- आर्यभट्ट ने ये भी खोज किया था की चाँद एक मात्र उपग्रह है और धरती पूरी तरह सूरज की परिकर्मा करती है ।
- आर्यभट्ट के जनम जब हुआ था तब उस समय गुप्त शासक का राज था ।
- आर्यभट्ट की मौत हुई थी 550 ईस्वी मैं ।
- आर्यभट्ट ने ही बताया था की एक साल मैं 366 दिन ,नहीं 365 दिन 6 घंटा और 12 मिंट होता है ।
- आर्यभट्ट ने अपनी जीवन मैं बहुत सारी खोजे किया है ।
- आर्यभट्ट ने जैसे पाई , जीरो और बहुत ही सारी मैथ्स की चीज़ो की खोज किया है ।
- आर्यभट्ट ने भारत देश का नाम रोशन किया है ।