10 Lines on Anil Kumble in Hindi | अनिल कुंबले पर निबंध हिंदी मैं

- अनिल कुंबले का जनम हुआ है 17 अक्टूबर 1970 को हुआ है ।
- अनिल कुंबले भारत टीम के लेग स्पिन गेंदबाज़ रह चुके है ।
- अनिल कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके है साल 2008 को ही ऑस्ट्रेलिया से उनका आखिर मैच था ।
- अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच मैं कप्तान भी रह चुके है ।
- अनिल कुंबले के नाम टेस्ट मैच मैं पुरे के पुरे 10 विकेट्स लिए है ।
- अनिल ने तक़रीबेन इंडिया टीम के 1 साल तक कोच भी रहे थे ।
- अनिल कुंबले के पिता जी का नाम है कृष्णा स्वामी है ।
- अनिल कुंबले की माँ का नाम था सरोजा था ।
- अनिल कुंबले ने विवाह किया था चेतना रामतीर्थ इनकी पत्नी है ।
- अनिल कुंबले एक बेहतरीन क्रिकेटर भी थे और एक अच्छे इंसान भी है ।