10 Lines on Aeroplane in Hindi

- हवाई जहाज की खोज किया था राइट ब्रदर्स ने ।
- हवाई जहाज हवा मैं उड़ने वाला वस्तु है ।
- हवाई जहाज की खोज हुआ था साल 1903,17 दिसंबर को खोज हुआ था ।
- हवाई जहाज से सफर तुरंत कुछ ही घंटो मैं एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते है ।
- हवाई जहाज का सबसे जयादा देखा जाने वाला रंग सफेद होता है ।
- हवाई जहाज आकाश मैं करीब करीब 35000 फिट उड़ता है ।
- हवाई जहाज को कप्तान और सहायक होते वो चलाते है ।
- हवाई जहाज मैं तकरीबन 400 तक यात्री को ले जा सकते है ।
- हवाई जहाज मैं आप नेल कटर , सेविंग फोम , लाइटर ये सब हवाई जहाज मैं मन्ना है ।
- हवाई जहाज मैं सबसे जयादा एलुमिनियम का धातु उपयोग किया जाता है ।